मुझे आजादी चाहिए


आजादी चााहिए?
अनादि काल की
 गुलामी से
आर्यों-अनार्यों से
 धार्मिकता से
जातिवाद से
उच्च नीचता से 
काले गोरे से 
प्रांतवाद से
भाषावाद से
नस्लवाद से 
निर्गुण-सगुन से
अमीर-ग़रीब से
आजादी मिलेगी
ब्राम्हणवाद का
गला घुटने से ।




Comments

Popular posts from this blog

रस का अर्थ परिभाषा एवं स्वरूप

संत काव्य के प्रमुख कवियों का परिचय एवं विशेषताएँ

प्रगतिवादी कविता की विशेषताएँ ( प्रगतिवाद 1936 -38 से 1943)