सोचा न था

सोचा न था
हश्र मेरा ऐसा होगा
जिंदगी में बिन तुम्हारे
जीना होगा
चाह न था सनम
दूं तुझे पल भर भी गम
लगता है
गम को गले लगाना होगा
जिंदगी तुम्हारे बिन
कटती है ऐसी
जीवित हूं पर लाश हूँ जैसी
तेरे बिन,
उत्साह, उमंग और ये हाँसी
बिखर गई है कहीं,
 इन हवाओं में कहीं
जिंदगी में खुशी, प्यार
मिले तुम्हें मेरे यार
जनम-जनम इंतजार
करते रहेंगे चांद के पार
तुम्हारा इंतजार, मेरे यार ।

Comments

Popular posts from this blog

रस का अर्थ परिभाषा एवं स्वरूप

संत काव्य के प्रमुख कवियों का परिचय एवं विशेषताएँ

व्रत भंग - जयशंकर प्रसाद